Uncategorizedटॉप न्यूज़दुनियादेश

KBC16: कौन बनेगा करोड़पति में क्‍या था वो एक करोड़ का सवाल जिसे नहीं बता पाईं नरेशी, आपको पता है जवाब

क्‍या था वो सवाल जिसका नहीं दे पाईं जवाब

KBC16: कौन बनेगा करोड़पति में क्‍या था वो एक करोड़ का सवाल जिसे नहीं बता पाईं नरेशी, आपको पता है जवाब

जनरल नॉलेज देखने में बहुत सामान्‍य लगता है लेकिन कई बार इसके सवाल अच्‍छे अच्‍छों को परेशान कर देते हैं. जनरल नॉलेज के सवाल अक्‍सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, लेकिन अमिताभ बच्‍चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी ऐसे सवाल पूछे जाते हैं।

अगर जनरल नॉलेज के सवालों के ऐसे सवालों के सही जवाब बताने पर पैसे मिल रहे हों और ऐसे मौके हाथ से छूट जाएं, तो अफसोस के सिवाय कुछ नहीं रह जाता. जनरल नॉलेज के क्‍विज पर आधारित अमिताभ बच्‍चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में आजकल ऐसा ही हो रहा है. अमिताभ बच्‍चन ने शो में पहुंची राजस्‍थान की नरेशी मीणा से एक ऐसा सवाल पूछा जिसका वह जवाब नहीं दे पाईं. सवाल का जवाब नहीं देने के कारण उनके हाथ से करोड़पति बनने का मौका चूक गया।

कौन बनेगा करोड़पति शो में क्‍या हुआ

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति शो में राजस्थान की नरेशी मीणा पहुंची थीं. वह लगातार शो में पूछे गए सवालों का सही जवाब देती जा रही थीं और वह पचास लाख तक पहुंच भी गईं थी. अब वह एक करोड़ रुपये जीतने से सिर्फ एक कदम दूर थीं. अगले सवाल का सही जवाब देकर वह एक करोड़ रुपये जीत जातीं, लेकिन अगले सवाल ने उनकी उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. वह इसका जवाब नहीं दे पाईं और आखिरकार 50 लाख जीतकर शो से बाहर हो गईं।

क्‍या था वो सवाल जिसका नहीं दे पाईं जवाब

राजस्‍थान की नरेशी मीणा कौन बनेगा करोड़पति में जिस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. वह सवाल खेलों से जुडा था. सवाल ये था कि लीला रो दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप में एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं? अब इसके जवाब में कुल चार ऑप्‍शन दिए गए थे. ऑप्‍शन ए था- लॉटी डॉड, ऑप्‍शन बी था- ल्गैडिस साउथवेल, ऑप्‍शन सी था- मे सेटन और डी था- किट्टी गॉडफ्री. नरेशी काफी देर तक सोचती रहीं. दरअसल वह ऑप्शन बी और डी को लेकर कंन्फ्यूज थीं. गलत जवाब बताने की बजाय उन्‍होंने शो से बाहर जाना उचित समझा और वह शो से क्‍विट कर गईं. बता दें कि इस सवाल का सही जवाब ऑप्‍शन बी- ल्गैडिस साउथवेल है. ऐसे सवाल अक्‍सर यूपीएससी (UPSC), एमपीपीएससी (MPPSC),यूपीपीएससी (UPPSC) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, इसलिए इसका जवाब आपको भी जानना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!