ओम शांति सेवा केंद्र में उमंग समर कैंप का हुआ भव्य समापन, बच्चों को सिखाई गई वैल्यूज और मेडिटेशन

गाडरवारा। ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ग सेवा केंद्र के लक्ष्मी टाउनशिप प्रभु उपवन भवन में उमंग समर कैंप का समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदित्य पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल भवानी प्रसाद मेहरा एवं प्राचार्य श्रीमति कमला जी भी उपस्थिति रही। गाडरवारा सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बाल ब्रह्मचारी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी की गरिमामई उपस्थिति में आयोजन किया गया।जिसमें समस्त बच्चों के माता पिता एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । उर्मिला दीदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की माता पिता बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं, इसीलिए कहा भी जाता है माता जन की शक्ति महान चाहे तो इंसान बने चाहे तो शैतान बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण उसके माता पिता पर ही निर्भर करता है,बच्चे एक गीली मिट्टी के समान एवं एक पौधे के समान है। एक पौधे को एक जगह से निकलकर दूसरी जगह लगाया जा सकता है,लेकिन जब वही पौधा वृक्ष बन जाता है फिर उसकी दिशा को परिवर्तन नहीं किया जा सकता इसी प्रकार बच्चे भी जब तक छोटे हैं तब तक हम उनमें जैसे संस्कार डालना चाहे वैसे डाल सकते हैं, बड़े होने के बाद संस्कार परिवर्तन करना संभव नहीं है।एजुकेशन के साथ साथ हमारे और बच्चों के जीवन में वैल्यूज भी बहुत जरूरी है जो समर कैंप के दौरान बच्चों को वैल्यूज सिखलाई गई।उसके साथ मेडिटेशन भी सिखाया गया।मेडिटेशन के माध्यम से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी कराया गया।समर कैंप के दौरान बच्चों को जो एक्टिविटी सिखाई गई,वह एक्टिविटी भी संस्कृत प्रोग्राम के माध्यम से प्रस्तुत की गई। कई बच्चों ने समर कैंप के अनुभव भी सुनाएं।कार्यक्रम के अंत में बच्चों को फर्स्ट,सेकंड,थर्ड प्राइज वितरण किए गए।कार्यक्रम में आए हुए अतिथि गणों को भी लक्ष्मी नारायण का मोनो और प्रसाद भेंट किया गया। उक्त जानकारी ओम शांति सेंटर मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई है ।