Breaking News: गाडरवारा में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, युवक के पैर कटे

गाडरवारा। नगर के शासकीय महाविद्यालय के सामने आज सोमवार को शाम 7 बजे के लगभग एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बताया जा रहा है कि टक्कर के कारण उसके पैर कट गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान करेली नरसिंहपुर के पास स्थित इमलिया गांव निवासी के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों में इस दुर्घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। नागरिकों ने तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश और कॉलेज के पास ट्रैफिक नियंत्रण की सख्त जरूरत की बात कही है।
One Comment