गाडरवारा में हुये भीषण सड़क हादसे में घायल युवक वारे लाल कुशवाहा ने तोड़ा दम

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। शहर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने फिर एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। बीते शाम करीब 7 बजे कॉलेज के सामने हुए एक भीषण एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए वारे लाल कुशवाहा (निवासी: इमलिया, करेली) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि घायल व्यक्ति के दोनों पैर मौके पर ही क्षतिग्रस्त हो गए। गंभीर अवस्था में उसे तुरंत गाडरवारा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर रेफर किया गया। नरसिंहपुर में भी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन जबलपुर पहुँचने से पहले रास्ते में अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
वारे लाल कुशवाहा की असमय और पीड़ादायक मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है है। एक जिंदादिल इंसान इस तरह अचानक मृत्यु के काल में समा जाये, किसी को यकीन नहीं हो रहा है।
Also Read-Breaking News: गाडरवारा में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, युवक के पैर कटे
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।