सड़क किनारे गिट्टी का कारोबार, कार्रवाई से कतरा रहे जिम्मेदार

गाडरवारा। दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। इसका लाभ राहगीरों को नहीं मिल रहा। करोड़ों रुपये की लागत से बना फुटपाथ निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। नगर में अधिकांश स्थानों पर सड़क किनारे गिट्टी का कारोबार करने वालों ने कब्जा कर लिया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इसके बाद भी जिम्मेदार कार्रवाई करने को आगे नहीं आ रहे हैं।
मंडी गेट के सामने मार्ग पर कथित व्यापारियों ने गिट्टी सड़क तक रखा है। इस सड़क भारी भीड़ होती है। लेकिन इसके बावजूद सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का साहस पुलिस प्रशासन नहीं कर पा रहा है। यही नहीं इसी मार्ग से पुलिस अधीक्षक, डीएम व एसडीएम समेत अन्य बड़े अधिकारी इस सड़क से आते जाते रहते हैं। सड़क तक गिट्टी पड़ा होने के कारण जाम भी लगता है। इसी तरह रोड पर गिट्टी के ढेर दिखते हैं। सड़क तक गिट्टी की दुकान सजी है। इस कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगो का कहना है कि जल्द ही अभियान चलाकर इससे निजात दिलाई जाए। सड़क तक गिट्टी की दुकान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
आवागमन बाधित करना नियमों के खिलाफ
नगर पालिका क्षेत्र में किसी भी स्थान पर गैरकानूनी ढंग से गिट्टी जमा कर कारोबार करना सड़क बाधित करना नियमों के खिलाफ है। कार्रवाई के प्रावधानों की बात करें तो नगर पालिक सड़क पर अवेध गिट्टी जब्त कर सकता है। सड़क पर अस्थायी दखल करने वाले व्यक्ति से वसूली भी कर सकती है। धारा 34 के तहत सड़क पर रखी सामग्री को जब्त की जा सकती है। सड़क पर निर्माण सामग्री से यातायात बाधित होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना भी किया जा सकता है।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों का अतिक्रमण कर बिना स्टॉकिस्ट लाइसेंस के गिट्टी का काला कारोबार खुलेआम हो रहा है। इस काला कारोबार से जहां माफिया मालोमाल हो रहे हैं, वहीं सरकार को लाखो रुपये राजस्व का चूना लग रहा है। यहां तक कि गिट्टी की बिक्री बिना लाइसेंस व रसीद के कच्चा चिट्ठा पर ही कारोबार हो रहा है।
धूल से परेशान राहगीर
मंडी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर कारोबार के लिए मिट्टी डलवाई जाती है। वर्तमान में राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। स्थिति यह है कि सड़क पर हवा के साथ 24 घंटे धूल उड़ती रहती है। लोगो का कहना है कि धूल हमारे घरों के अंदर तक पहुंच रही है। वहीं धूल के कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं।