पंच कुण्डली श्री रूद्र महायज्ञः सहावन में निकली 251 कलशों की विशाल शोभायात्रा

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, समीपस्थ ग्राम सहावन में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ का विशाल आयोजन किया जा रहा है इस पूरा गांव भक्ति में लीन हुआ यज्ञ के प्रथम दिन विशाल यात्रा में माताओं बहनों ने कलश रख कर घोड़ा डीजे बाजे के साथ बड़े ही उल्लास पूर्वक क्षेत्रवासियों, ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं महारुद्र यज्ञ में कथा वाचक किशोरी मांडवी वृंदावन ,एवं आचार्य नरेंद्र शास्त्री राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं आचार्य पंडित ऋषभ उपाध्यक्ष के द्वारा संगीतमय विशाल श्रीराम कथा ,श्रीशिव पुराण श्रीमद् भागवत पुराण के आधार पर कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित किया हैं यह कथा गुरुवार दिनांक 28 मई 2025 से 4 जून 2025 तक सात दिवसीय आयोजन रखा गया है।इस आयोजन के यज्ञाचार्य पं. मुरारी उपाध्याय हैं, इस आयोजन में शामिल होने समस्त क्षेत्र वासियों से आयोजकों ने विनम्र निवेदन किया है।वहीं यहां पधारे एक कथाकार की विशेष चर्चा भी हो रही हैं. जो यहाँ कभी पुजारी रहे थे उनके अन्य भक्त भरपूर सहयोग दें रहे हैं।