देशभोपाल

7 महीने में 25 शादियां, फिर जेवर-नकदी लेकर फरार: भोपाल से गिरफ्तार हुई ‘लुटेरी दुल्हन’

भोपाल, सवाई माधोपुर।
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने महज सात महीनों में 25 शादियां कर भोले-भाले युवकों को लूटा। ‘लुटेरी दुल्हन’ के नाम से पहचान बन चुकी इस महिला को पुलिस ने भोपाल (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया है।

2 लाख में कराई गई शादी, 12 दिन में दुल्हन फरार

मानटाउन थाना क्षेत्र के एएसआई मीठालाल यादव के अनुसार, 3 मई को विष्णु शर्मा नाम के युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पप्पू मीना और सुनीता नामक दलालों ने मध्य प्रदेश की महिला अनुराधा से उसकी शादी कराई थी। इस फर्जी शादी के बदले दलालों ने युवक से 2 लाख रुपए लिए थे। विवाह 20 अप्रैल को हुआ, लेकिन 2 मई की रात अनुराधा घर से जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई।

बोगस ग्राहक बन पुलिस ने रचा जाल

शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम गठित की गई। जानकारी मिली कि आरोपी महिला भोपाल में छिपी हुई है। पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर अनुराधा से संपर्क किया। एक कांस्टेबल ने शादी की इच्छा जताई और दलाल के जरिए अनुराधा की फोटो मंगवाई गई। पीड़ित द्वारा पहचान की पुष्टि होने पर टीम ने भोपाल पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।

हर 8वें दिन रचती थी नई शादी

पूछताछ में सामने आया कि अनुराधा शादी करने के कुछ ही दिनों बाद फरार हो जाती थी। पिछले सात महीनों में उसने करीब 25 शादियां कीं और सभी मामलों में जेवर व नकदी लेकर भाग गई। वह भोपाल में सक्रिय एक फर्जी विवाह गिरोह का हिस्सा है, जिसमें रोशन, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और जुर्जन नामक लोग शामिल हैं।

यह गिरोह गरीब, कुंवारे या विधुर युवकों को निशाना बनाता था और उनसे 2 से 5 लाख रुपए लेकर फर्जी एग्रीमेंट और रस्मों के साथ विवाह करवाता था। शादी होते ही दुल्हन कुछ दिन बाद घर से सारा सामान लेकर गायब हो जाती थी।

पुलिस जुटी अन्य पीड़ितों की तलाश में

फिलहाल पुलिस अनुराधा से पूछताछ कर रही है और गिरोह के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है। इसके अलावा, देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ सकने वाले अन्य पीड़ितों की भी पहचान की जा रही है। यह मामला शादी की आड़ में चल रही एक संगठित ठगी की मिसाल बन चुका है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विवाह से पूर्व पूरी जांच-पड़ताल करें और ऐसे दलालों से सावधान रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!