MP बोर्ड छात्रों के लिए राहत भरी खबर: 10वीं-12वीं द्वितीय परीक्षा की तैयारी हेतु लगेंगी विशेष कक्षाएं

गाडरवारा, 29 मई। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) से संबद्ध कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उन विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है जो वार्षिक परीक्षा में असफल हो गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने ऐसे छात्रों की मदद के लिए द्वितीय परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे विषय शिक्षकों को असफल विद्यार्थियों से निरंतर संपर्क में रहने के लिए कहें। साथ ही, ग्रीष्म अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से साझा की जाएगी। कठिन विषय-वस्तु पर चर्चा कर विद्यालय स्तर पर विशेष कार्य-योजना तैयार की जाएगी।
विशेष कक्षाएं 2 जून से 14 जून तक
शासकीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश के पश्चात 2 जून से 14 जून के मध्य प्रात: 10:30 बजे से विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इन कक्षाओं में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी और संस्कृत विषयों पर फोकस किया जाएगा।
इसके अलावा, विद्यार्थियों के लिए विमर्श पोर्टल पर अध्ययन सामग्री 2, 6 और 14 जून को उपलब्ध करवाई जाएगी।
द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई
10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की द्वितीय परीक्षा 17 जून 2025 से शुरू होने जा रही है। इसके लिए मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की गई है।
इस निर्णय से हजारों छात्रों को परीक्षा की दोबारा तैयारी करने का सुनहरा अवसर मिलेगा और उनके शैक्षणिक भविष्य को एक नई दिशा मिलेगी।