महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी

गाडरवारा। स्थानीय शासकीय स्नातकोतर् महाविद्यालय में सत्र 2025-26 की स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से प्रारंभ हो गई है, प्रवेश के प्रथम चरण के लिए पंजीयन की आज 30 मई अंतिम तिथि है , प्रथम चरण का सीट आवंटन 5 जून को मिलेगा , महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पी. एस. कौरव एवं प्रवेश प्रभारी प्रो . एन. पी. वर्मा ने 12 वी कक्षा पास सभी छात्रों से महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीयन करने की सलाह दी है छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आन लाइन किओस्क के माध्यम से या स्वयम ई प्रवेश एप से मोबाइल द्वारा भी आन लाइन आवेदन कर सकते हैं , प्रवेश के लिए कक्षा दस एवं बारहवीं की अंकसूचि,समग्र आई डी, मूल निवासी एवं आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं, इस सत्र से महाविद्यालय में एक नया कोर्स बी काम इन रिटेल आपरेशन भी प्रारंभ हो रहा है ,यह रोजगारोन्मुखी अप्रेंटिसशिप आधारित डिग्री प्रोग्राम कोर्स है जिसमें तृतीय वर्ष में सभी छात्रों को आठ हजार रुपये तक मासिक स्टाय फंड भी मिलेगी, इस प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डा. सुनील शर्मा ने बतलाया कि 12 वी कक्षा पास छात्र इसमें प्रवेश ले सकते हैं, इस कोर्स में प्रवेश आन लाईन ही होगा, बी कॉम इन रिटेल ऑपरेशन में कई तरह के रोजगार के अवसर हैं। इस कोर्स को कर छात्र रिटेल चेन में स्टोर मैनेजर, रिटेल ऑपरेशन मैनेजर, जिला प्रबंधक जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा, मर्चेंडाइजिंग, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, ई-कॉमर्स, ग्राहक संबंध प्रबंधन और रिटेल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में भी नौकरी के अवसर उपलब्ध है, छात्र ऑनलाइन रिटेल प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग, और ई-कॉमर्स ऑपरेशन जैसे पदों पर काम कर सकते हैं, जो ऑनलाइन स्टोर और मार्केटिंग से संबंधित होते हैं तथा स्टोर की दैनिक गतिविधियों का प्रबंधन करते हैं, जैसे कि बिक्री, इन्वेंट्री, और कर्मचारी प्रबंधन आदि कार्य, इस कोर्स को पूर्ण कर मर्चेंडाइज योजना और खरीद जैसे पदों पर भी काम कर सकते हैं, जो उत्पादों को व्यवस्थित करने, प्रदर्शित करने और खरीदने से संबंधित होते हैं, डा. शर्मा ने बतलाया कि गाडरवारा जैसे छोटे शहर में छात्रों के लिए यह विश्व स्तरीय कोर्स बहुत ही कम फीस पर करने का अवसर मिल रहा है ।