कोरोना की चुपचाप वापसी: ‘कबीर सिंह’ फेम निकिता दत्ता और उनकी मां कोविड पॉजिटिव

मुंबई | 23 मई 2025
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। ताजा मामला बॉलीवुड इंडस्ट्री से सामने आया है। ‘कबीर सिंह’ और ‘द बिग बुल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री निकिता दत्ता और उनकी मां कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी खुद निकिता ने इंस्टाग्राम पर साझा की।
निकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,
“कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है। उम्मीद है यह बिन बुलाया मेहमान ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सुरक्षित रहें।”
अभिनेत्री इस समय घर पर ही क्वारंटीन में हैं और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं। उन्होंने अपने सभी प्रोजेक्ट्स को फिलहाल रोक दिया है और डॉक्टरों की निगरानी में आराम कर रही हैं।
सेलेब्रिटी कोरोना लिस्ट में नया नाम
निकिता से पहले ‘बिग बॉस 18’ फेम शिल्पा शिरोडकर भी कोविड संक्रमित पाई गई थीं। शिल्पा ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स को सतर्क करते हुए जानकारी साझा की थी। हालांकि अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी हैं और मुंबई की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
“आखिरकार ठीक हो गई हूं, अच्छा महसूस कर रही हूं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।”
राज्य में बढ़ती चिंता
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में इस महीने कोविड के 95 नए केस सामने आए हैं। राज्यभर में अब तक जनवरी से कुल 106 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकतर मामलों में लक्षण बेहद हल्के हैं और किसी मरीज को ICU में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
सरकार ने कोविड की संभावित तीसरी लहर की आशंका के चलते सभी ILI (इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी) और SARI (सांस संबंधी गंभीर संक्रमण) से ग्रसित मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी है।
सावधानी ही सुरक्षा
एक बार फिर यह घटना यह संकेत देती है कि कोविड भले ही धीमा पड़ा हो, लेकिन खत्म नहीं हुआ। लोगों को सतर्क रहने, मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है।