प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का किया लोकार्पण, MP के 6 स्टेशन शामिल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन – नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं।
राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “विकास और विरासत का संगम इन स्टेशनों पर साफ नजर आता है। भारत की गति को नई दिशा देने वाले ये स्टेशन आधुनिकता और सांस्कृतिक विरासत दोनों का प्रतीक हैं।” उन्होंने विशेष रूप से ओरछा स्टेशन का उल्लेख करते हुए कहा कि “यहां भगवान राम की आभा का अहसास होगा।”
कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कहा, “यह बदलते भारत की तस्वीर है। मोदी जी की डबल इंजन सरकार के साथ मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।”
सीएम ने हाल ही में सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए इसे भारत की ताकत और कूटनीतिक सफलता बताया।
86 करोड़ की लागत से सजे एमपी के स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एमपी के छह स्टेशनों को 86 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इनमें हाईमास्ट लाइटिंग, आधुनिक वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए रैंप, प्लेटफॉर्म पर डिजिटल डिस्प्ले, कोच इंडिकेशन सिस्टम और शेड जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
स्टेशनों पर मध्यप्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की सुंदर झलक भी देखने को मिल रही है।