तनु राजपूत को राजपूत बिजनेस फोरम द्वारा “विधा रत्न शौर्य सम्मान”

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर), [दिनांक] – शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने पर गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल पोढ़ार, सालीचौका की छात्रा कुमारी तनु राजपूत को राजपूत बिजनेस फोरम द्वारा “विधा रत्न शौर्य सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें तनु राजपूत के उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। तनू ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में कुल 92% अंक अर्जित कर विद्यालय और नगर का नाम गौरवान्वित किया।
कु. तनु राजपूत सालीचौका निवासी श्री रेवाराम राजपूत की भतीजी एवं श्रीमती बबीता और श्री प्रीतम सिंह राजपूत की सुपुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। परिजनों ने राजपूत बिजनेस फोरम का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की इस प्रेरणादायक पहल की सराहना की।
राजपूत बिजनेस फोरम द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इस प्रकार प्रोत्साहित करना समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।