दिल्ली NCRदेश

कांग्रेस के नये राष्ट्रीय कार्यालय का 15 जनवरी को सोनिया गांधी करेंगी उद्घाटन

कांग्रेस के नये राष्ट्रीय कार्यालय का 15 जनवरी को सोनिया गांधी करेंगी उद्घाटन

नई दिल्ली: मलमास की समाप्ति के बाद 15 जनवरी को 24 अकबर रोड से आधुनिक सूविधाओ से युक्त 9 ए कोटला रोड इंदिरा भवन कांग्रेस का नया राष्ट्रीय आफिस हो जायेगा।कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी15 जनवरी को 9ए कोटला रोड इंदिरा भवन का उद्घाटन करेंगी। कांग्रेस सूप्रीम सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा में निर्वाचित होने से कांग्रेस मुख्यालय 9 ए कोटला रोड उद्घाटन करने से प्रदेश कांग्रेस नेताओं का महत्व अधिक हो गया है।कांग्रेस एआईसीसी वरिष्ठ सूत्रों मुताबिक नई दिल्ली में 15 जनवरी को कांग्रेस के नये मुख्यालय इंदिरा भवन 9ए कोटला रोड उद्घाटन समारोह अवसर पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, सीडब्ल्यूसी सदस्यों,सभी एआईसीसी पदाधिकारियों, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षो, राज्यों के कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता,कांग्रेस मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा, राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों,सहित करीब 400 कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया गया है तथा उनके भाग लेने की संभावना है। कांग्रेस के छः मंजिला नये इंदिरा भवन 9ए कोटला रोड नंई दिल्ली का मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री पद पर रहते दिसंबर 2009 में तात्कालिक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिलान्यास किया गया था। वह अब नो साल में बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है।कांग्रेस नये राष्ट्रीय मुख्यालय 9 ए कोटला रोड छः मंजिला भवन का मोती लाल बोहरा ,अहमद पटेल ने तीन बड़े आर्किटेक्ट के साथ प्रत्येक कक्ष, पहलू का बारीक से डिजाइन तैयार करने के कार्य कराने में खास भूमिका निभाई थी। कांग्रेस मुख्यालय 9 ए कोटला रोड में कांग्रेस के इतिहास से वर्तमान तक का सफर को दर्शाता एक संग्रहालय, सभा कक्ष, कांग्रेस की प्रशासनिक, संगठनात्मक, रणनीति को सहयोग -अंजाम देने वाली आधुनिक सूविधाओ के साथ उसमें सूरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा गया। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस लोकसभा नेता, एआईसीसी महासचिव,, यूवक कांग्रेस, सेवा दल,एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रशासनिक कक्ष, राज्यों के प्रमुख वरिष्ठ नेताओं के बैठने का अलग स्थान ओर भूमि तल पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।कांग्रेस एक राष्ट्रीय वरिष्ठ नेता ने बताया कि कांग्रेस 24अकबर रोड भवन को अभी नहीं छोड़ेगी तथा उसमें महत्वपूर्ण विषय पर आलाकमान की बैठक आयोजित होती रहेगी।कांग्रेस के 46 साल बाद15 जनवरी को बदल रहे राष्ट्रीय मुख्यालय 9 ए कोटला रोड इंदिरा भवन उद्घाटन के पश्चात कांग्रेस सूप्रीम राहुल गांधी का देश में पहला दौरा पटना बिहार को होने के संकेत मिले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!