813वें उर्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने भेजी चादर, केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने किया पेश
813वें उर्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने भेजी चादर, केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने किया पेश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर चादर भेजी है। यह चादर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर पेश की। इसके बाद इसे अजमेर शरीफ ले जाकर चढ़ाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी हर साल ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के अवसर पर चादर भेजते हैं। यह परंपरा वर्ष 1947 से चली आ रही है, और यह पीएम मोदी का लगातार 11वां साल है जब उन्होंने यह चादर भेजी है। इस बार उन्होंने यह चादर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को सौंपी।
केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने इस मौके पर इसे अपने लिए एक बड़ा सम्मान बताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा भेजी गई इस चादर को अजमेर शरीफ ले जाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह हमारी विविधता में एकता की खूबसूरत परंपरा का प्रतीक है।”
अजमेर शरीफ पर इस पवित्र मौके पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। चादर चढ़ाने की यह परंपरा श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक मानी जाती है। भक्त ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती से आशीर्वाद और मन्नत मांगते हैं।
उर्स का यह खास मौका भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है, जिसमें हर धर्म और संप्रदाय के लोग अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए आते हैं।