मोटरसाइकिल स्लीप होने से एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल होने पर रिफर
मोटरसाइकिल स्लीप होने से एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल होने पर रिफर

रिपोर्टर विमल श्रीवास सालीचौका
सालीचौका: बीती रात सालेचौका से पोडार हाईवे शुगर मिल रोड की तरफ अचानक से ऐसा क्या हुआ की चलती एक बाइक स्लीप होने से एक युवक की मौत हो गई।
क्या इस हाइवे रोड पर ज्यादा ट्रैफिक आवाजाही होने के कारण हादसा होते रहेंगे।
वहीं इस गाड़ी पर साथ में बैठा दूसरा युवक ज्यादा घायल होना बताया गया यह दोनों युवक हाईवे से पोडार चौराहा से सालीचौका की ओर आ रहे थे। तभी इनकी गाड़ी अचानक रोड पर फिसल गई। सूचना मिलते ही इन घायलों को राहगीरों व जान पहचान वाले लोगों द्वारा सालीचोका शासकीय अस्पताल लाया गया।
Also Read-शिक्षक की बिगड़ी नियत, नाबालिग छात्रा से की छेडखानी! मामला पहुंचा थाने
जहां पर घायल युवक पूरन पिता हल्के वीर लोधी पोडार निवासी को ज्यादा चोट लगने के कारण रात में ही गाडरवारा रेफर कर दिया गया था।
Also Read-14 साल की लड़की के साथ, स्कूल के बाथरूम में 4 नाबालिगों किया सामूहिक दुष्कर्म
वहीं दूसरे युवक 20/ वर्षीय विवेक, पिता गोविंद रायसेनया पटेल सालीचौका निवासी को सबसे ज्यादा गंभीर चोट आने पर रिफर के पूर्व युवक की मृत्यु रात में ही हो गई।
विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए आज सुबह विवेक पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।