रामपुर, उत्तर प्रदेश: रामपुर के सैदनगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग ने अपने ही बेटे की मंगेतर से इश्क कर लिया और शादी से ठीक पहले उसे लेकर फरार हो गया। यह घटना इलाके में चर्चा का केंद्र बन गई है।
कैसे शुरू हुआ मामला?
दो साल पहले चमरौआ क्षेत्र के युवक का रिश्ता सैदनगर की एक युवती से तय हुआ था। युवक के पिता ने बड़ी धूमधाम से यह रिश्ता करवाया था। लेकिन रिश्ता तय होने के बाद बुजुर्ग लगातार युवक की मंगेतर के घर जाने लगा। जब बेटे और परिवार ने इसका विरोध किया, तब भी वह नहीं माना।
पिता ने बनाए संबंध, बेटा करता रहा विरोध
कुछ समय बाद बुजुर्ग ने बेटे की मंगेतर से अपने रिश्ते को आगे बढ़ा दिया। उसने बेटे की ससुराल में कई दिन रुकना शुरू कर दिया। जब बेटे ने जबरन उसे घर वापस लाया और नजरबंद कर दिया, तब भी उसने मौका मिलते ही फिर से ससुराल जाने का रास्ता ढूंढ लिया।
हंगामे के बाद फरार
तीन दिन पहले बुजुर्ग ने अपनी ससुराल जाकर कहा कि वह घर में हुए झगड़े के कारण वहां रहने आया है। लेकिन रात को दुल्हन के परिवार ने उसे मंगेतर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। यह देखकर परिवार में हंगामा मच गया।
जब युवक और उसकी मां वहां पहुंचे, तब तक बुजुर्ग अपनी होने वाली बहू को लेकर फरार हो चुका था। परिवार और स्थानीय लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
इसे भी पढ़े-ब्रेकिंग: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर रेप का गंभीर आरोप, FIR हुई दर्ज, महिला बोली- होटल में जबरदस्ती पिलाई शराब, फिर बारी-बारी किया…?
इलाके में चर्चा का विषय
बेटे की मंगेतर के साथ पिता के फरार होने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग हैरान हैं कि एक पिता अपने बेटे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए यह जल्द ही कानूनी मोड़ ले सकता है।