Surajpur Murder Case: सूरजपुर कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला लगा पुलिस के हत्थे! उसके आलीशान मकान पर चलेगा बुलडोजर:घर पर नोटिस चस्पा! आरोपी से कड़ी सुरक्षा में पूछताछ; कोर्ट में रिमांड मांगेगी पुलिस
घर में घुसकर पुलिसकर्मी की बेटी और पत्नी की हत्या की
Surajpur Murder Case: सूरजपुर कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला लगा पुलिस के हत्थे! उसके आलीशान मकान पर चलेगा बुलडोजर:घर पर नोटिस चस्पा! आरोपी से कड़ी सुरक्षा में पूछताछ; कोर्ट में रिमांड मांगेगी पुलिस
सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को कोर्ट में आज पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी। आरोपी को कड़ी सुरक्षा में सूरजपुर कोतवाली थाने में रखा गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने कुलदीप साहू के आलीशान घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की है। उसके मकान को अवैध निर्माण बताते हुए नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
घर में घुसकर पुलिसकर्मी की बेटी और पत्नी की हत्या की
दरअसल, रविवार की रात आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर उसकी पत्नी मेहनाज तालिब और मासूम बेटी आलिया की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह भागकर झारखंड चला गया था।
गढ़वा से अंबिकापुर आते समय उसे बलरामपुर थाने के सामने बलरामपुर एसपी बैंकर वैभव की टीम ने हिरासत में ले लिया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच सूरजपुर लाया गया।
वारदात और सहयोगियों को लेकर पूछताछ
हत्याकांड के बाद सोमवार को आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सूरजपुर को पुलिस ने छावनी में बना रखा है। कुलदीप साहू से कोतवाली थाने में वारदात और उसमें शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मां-बेटी की हत्या और शव फेंकने में अन्य आरोपियों के शामिल होने की आशंका है।
एनकाउंटर के डर से लौट रहा था वापस
हत्याकांड के बाद फरार कुलदीप साहू को पुलिस लगातार ट्रैक कर रही थी। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर की रही। हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार छापे मार रही थी। कुलदीप साहू को इससे एनकाउंटर का डर सताने लगा था। वह झारखंड भागने में सफल होने के बाद वापस अंबिकापुर आ रहा था।
बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के डर से कुलदीप साहू की योजना अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर करने की थी, लेकिन बलरामपुर एसपी की टीम ने फोन लोकेशन के आधार पर बलरामपुर में बस को रोककर दबोच लिया।
आलीशान बहुमंजिला भवन को बताया अवैध, चस्पा हुआ नोटिस
नगर पालिका सूरजपुर के सीएमओ प्रभाकर शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 13, मानपुर मोहल्ले में हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू के नाम पर निर्मित आलीशान बहुमंजिला भवन को अवैध निर्माण बताया है। घर में नोटिस चस्पा कर दिया है।
नोटिस में निर्माण को अवैध बताते हुए कब्जा तत्काल हटा लेने कहा गया है। हालांकि कब्जा हटाने की मोहलत, नोटिस में मेंशन नहीं है। नियमानुसार अवैध कब्जा हटाने के पहले निकायों को तीन नोटिस जारी करना होता है। कहा जा रहा है कि आलीशान घरों में बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी गई है।
कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू का मानपुर के अतिरिक्त बस स्टैंड के पीछे और कब्रिस्तान के पास भी मकान है। कब्रिस्तान के पास के मकान को किराए पर दिया गया था, जिसे प्रशासन ने सोमवार को खाली करा दिया है।
जो भी सहयोगी होंगे, बख्शे नहीं जाएंगे-SSP
सूरजपुर SSP एम.आर आहिरे ने कहा कि हत्याकांड में शामिल और आरोपी कुलदीप साहू का सहयोग करने वाले, जो कोई भी हों, कितने बड़े पद में हों बख्शे नहीं जाएंगे। एसएसपी ने यह बयान पुलिस अधिकारियों से कुलदीप की सांठगांठ के सवाल पर दिया।
एसएसपी ने कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। SSP ने कुलदीप साहू के द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने की जानकारी दी गई थी, हालांकि गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
सियासी संग्राम के बीच लोगों में गुस्सा
हत्याकांड को लेकर सियासी संग्राम भी जारी है। भाजपा ने कुलदीप साहू को NSUI का पदाधिकारी बता संकल्प यात्रा का कार्ड सार्वजनिक किया, जिसे कांग्रेस और NSUI ने फेक बताया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में कहा कि वह जिस गाड़ी में चलता था, उसमें NSUI जिलाध्यक्ष लिखा हुआ था।
हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ सीधे मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मामले में सीधे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
आगजनी में लाखों का नुकसान, दो FIR दर्ज
सोमवार को दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और कबाड़ के गोदाम को फूंक दिया। आगजनी रोकने की कोशिश कर रहे सूरजपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा की पिटाई भी कर दी। आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है।
इसे लेकर दो FIR सूरजपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की है। सूरजपुर कोतवाली में दर्ज FIR में गोदाम में हुई आगजनी में 8 लाख रुपये और घर में हुई आगजनी में पांच लाख रुपए का नुकसान होना बताया है। हालांकि वास्तविक नुकसान इससे कई गुना अधिक है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, रविवार की रात सूरजपुर के आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने चौपाटी में एक आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। उसकी तलाश में लगे पुलिसकर्मियों पर उसने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की।
इनमें हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी शामिल था। रात में कुलदीप साहू ने तालिब शेख के घर घुसकर उसकी पत्नी मेहनाज तालिब और मासूम बेटी आलिया की हत्या कर दी।
घर से 5KM दूर खेत में मिले थे शव
पुलिस को मां-बेटी का शव पांच किलोमीटर दूर खेत में पड़े होने की सूचना सोमवार को ग्रामीणों ने दी। उनके घर में शवों को घसीटे जाने के निशान मिले हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी आरोपियों ने फोड़ दिया था। घटना की परिस्थितियों को देखते हुए हत्याकांड में एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने की आशंका है।