खंडवा: शादी से लौट रही आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, इलाज से पहले तोड़ा दम
आरोपियों ने शराब के नशे में की हैवानियत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर अंदरूनी चोटें सामने आईं, दो आरोपी गिरफ्तार

खंडवा (मध्यप्रदेश), 26 मई 2025:
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में एक 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल महिला ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
क्या है मामला
23 मई की शाम पीड़िता खालवा के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुई थी। शादी से लौटते समय गांव के ही दो पुरुष—हरी और सुनील, जो पीड़िता के परिचित थे—उसे अपने घर ले गए। वहीं पीड़िता के बेटे के अनुसार, मां ने होश में आने के बाद कहा था, “मेरे साथ गलत हुआ है, अब मैं नहीं बचूंगी।”
बर्बरता की हदें पार
पीड़िता को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अगली सुबह उसके परिवार को सूचना दी गई। बेटा जब मौके पर पहुंचा तो महिला बेहोश थी, निजी अंगों से खून बह रहा था और कथित रूप से बच्चेदानी बाहर आ गई थी। पोस्टमार्टम में पेट की आंतें बाहर मिलना, अंदरूनी अंगों पर गहरी चोटें और अन्य संकेत यह दर्शाते हैं कि अत्यधिक हिंसा की गई।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को खंडवा जिला अस्पताल भेजा, जहां दो महिला चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के आधार पर हरी और सुनील के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
राजनैतिक प्रतिक्रिया
घटना को लेकर प्रदेश में राजनीतिक उबाल है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इसे “निर्भया जैसी क्रूरता” बताते हुए कहा कि “प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। सरकार को जवाब देना होगा कि ऐसे मामलों में दोषियों पर कितनी सख्ती से कार्रवाई होती है।”