जमीन विवाद नहीं, निकली हॉरर किलिंग: प्रेमिका के पिता और भाई ने की युवक की हत्या, दोस्तों से मिला था सुराग

जबलपुर। भदनपुर गांव में खेत में घायल मिले 17 वर्षीय युवक कुणाल कटारे की मौत का मामला जमीन विवाद नहीं, बल्कि हॉरर किलिंग निकला। शुरुआती जांच में पुलिस इसे संपत्ति विवाद से जोड़ रही थी, लेकिन दोस्तों से मिली जानकारी और प्रेमिका के बयान ने चौंकाने वाली सच्चाई सामने ला दी।
कुणाल 17 मई को अपने खेत में बेहोश मिला था। उसके शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान थे। दो दिन बाद, 19 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले अंदेशा था कि पैतृक जमीन को लेकर कोई रंजिश रही होगी, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर पता चला कि वह गांव की एक युवती से प्रेम करता था, जिससे परिवार नाराज था।
पुलिस जब युवती से अलग से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि 16 मई की रात वह कुणाल से खेत में मिलने गई थी। तभी उसके पिता राजीव लोधी और भाई करण वहां पहुंच गए और कुणाल की लाठी से बेरहमी से पिटाई की। बीच-बचाव करने पर युवती को भी मारा गया। कुणाल को घायल छोड़कर दोनों युवती को घर ले आए और धमकाया कि किसी से कुछ कहा तो अंजाम बुरा होगा।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। हत्या में इस्तेमाल लाठी भी बरामद कर ली गई है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामला पूरी तरह अंधेरे में था, लेकिन प्रेमिका के बयान से हत्या की साजिश उजागर हो गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।