
बरेली। UP के बरेली मे ढाई साल की बच्ची की छत से गिरकर हुई मौत के मामले को परिवार ने हादसा समझ लिया था। बच्ची के दफ़न होने के बाद पड़ोसी के कैमरे मे जो दृश्य कैद हुआ वह डरावना था। खुद माँ अनम अपनी ढाई साल की बच्ची को छत से फेंक रही हैं। वीडियो के आधार पर अनम के पति मुर्शिद ने FIR कराई। अनम पकड़ी गई। पता चला की अनम किसी और के साथ रिलेशन मे हैं। उसने अपने पिता को बता दिया था की मम्मी दिन भर किसी से बात करती हैं। इधर अनम बच्ची के होते हुए घर नहीं छोड़ पा रही थी। संभवत : प्रेमी ने बच्ची को साथ लेने से इंकार कर दिया होगा? बाहरी युवक के प्रेम मे उसने अपनी ही बेटी की जान ले ली।
WhatsApp Group
Join Now