चाची का दो भतीजों से चल रहा था अफेयर, रंगे हाथ पकड़े जाने पर पति की हत्या, चाची का मोबाइल देख पुलिस भी हैरान

कानपुर, उत्तर प्रदेश | विशेष रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की गरिमा और मानवता दोनों को शर्मसार कर दिया। यहां एक महिला ने अपने ही दो भतीजों के साथ अवैध संबंध बनाए और फिर जब पति ने सच्चाई जान ली, तो उसने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर उसका खून कर डाला।
एक प्रेम कहानी जो खौफनाक मोड़ पर खत्म हुई
लक्ष्मणखेड़ा गांव का 32 वर्षीय धीरेंद्र पासवान मेहनतकश ट्रैक्टर ड्राइवर था। उसकी पत्नी रीना (30) घर संभालती थी, लेकिन इस घरेलू महिला के पीछे एक खतरनाक राज छुपा था। उसके अपने ही दो भतीजों — सतीश और अभिषेक — से गुप्त प्रेम संबंध थे।
रीना और 23 वर्षीय भतीजे सतीश के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चल रहे थे। बात यहीं खत्म नहीं हुई — वह दूसरे भतीजे अभिषेक से भी मोबाइल पर बातचीत और चैटिंग करती थी।
एक रात ने सब कुछ बदल दिया
रीना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक दिन उसका पति धीरेंद्र, उसे और सतीश को आपत्तिजनक हालत में देख बैठा। इसके बाद घर में तनाव बढ़ गया और पति ने सतीश से मिलने पर पाबंदी लगा दी। मगर रीना का प्यार जुनून में बदल चुका था। उसने अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर एक दिल दहलाने वाली योजना बना डाली।
खाने में नींद की गोली, फिर मौत का वार
10 मई की रात रीना ने घर में खास खाना बनाया और उसमें नींद की गोलियां मिला दीं। पति ने खाना खाकर जैसे ही सोने गया, वह बेहोशी की हालत में चला गया। मौका देखकर सतीश को बुलाया गया, लेकिन वह हत्या करने से घबरा गया। तब रीना ने खुद मोर्चा संभाला — पास पड़ी टूटी चौखट उठाई और सोए हुए पति के सिर पर वार कर दिया। एक के बाद एक कई वार हुए — और धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
मोबाइल बना सबूतों का खजाना
पुलिस जब मामले की तहकीकात में रीना के मोबाइल तक पहुंची, तो उनकी आंखें फटी रह गईं। मोबाइल में 50 से ज्यादा अश्लील वीडियो पाए गए। रीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। घटना के बाद उसने अपने सभी रील और डिजिटल सबूत डिलीट कर दिए थे, लेकिन मोबाइल फॉरेंसिक टीम के सामने उसका दांव फेल हो गया।
गिरफ्तारी और जेल
पुलिस ने रीना और सतीश दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने की धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। गांव में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना को अविश्वास से देख रहे हैं।