राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संदर्भ में दिया प्रशिक्षण
सालीचौका नरसिंहपुरः बीते बुधवार को स्थानीय पीजी कालेज आडिटोरियम में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संदर्भ में आयोजित प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने स्कूलों के शिक्षकों व आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को गोलियों का वितरण कर जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर बताया गया कि 10 एव 13 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियाँ खिलाना है एवं रिकार्ड संधारित रखना है। प्रशिक्षण पर समझ विकसित कराने के उद्देश्य से प्री टेस्ट व पोस्ट टेस्ट भी लिए गए।