भोपालमध्य प्रदेशराज्य
MP में भारी बारिश का अलर्ट: 5 जिलों में मूसलधार बारिश के आसार, भोपाल-इंदौर समेत 35 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी

भोपाल, 29 मई 2025 – मध्यप्रदेश में मई के आखिरी सप्ताह में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।
35 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट
भोपाल, इंदौर, नीमच, झाबुआ, मंदसौर, उज्जैन, देवास सहित 35 से ज्यादा जिलों में अगले चार दिनों तक तेज हवा, गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर-पूर्वी जिलों में धूप और उमस
ग्वालियर, रीवा, सतना, छतरपुर और टीकमगढ़ जैसे जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। यहां तेज धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
कब तक रहेगा ऐसा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 31 मई तक प्रदेश में कहीं भारी बारिश तो कहीं तेज गर्मी और उमस का दौर जारी रहेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु:
- प्रदेश में प्री-मानसूनी गतिविधियों की शुरुआत
- कई जिलों में फसलों और सड़क यातायात पर असर
- बिजली गिरने और पेड़ गिरने की भी चेतावनी
- आम जनता को खुले में न निकलने की सलाह
WhatsApp Group
Join Now