अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर गाडरवारा में गरीबों की सेवा का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर गाडरवारा में गरीबों की सेवा का आयोजन

गाडरवारा: आज अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के उपलक्ष में नगर गाडरवारा में गरीब एवं असहाय जनों की सेवा करने का सौभाग्य आनंद विभाग की टीम नरसिंहपुर को प्राप्त हुआ विप्रा मोदी जो की आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति हैं के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई एवं विशाल राम रोटी संस्था जो कि विगत 9 वर्षों से निस्वार्थ रूप से गाडरवारा रेलवे स्टेशन के पास असहाय लोगों को एवं यात्रियों को भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं उनके तत्वाधान में आनंद विभाग की टीम की सहभागिता
आज अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सेवा दिवस के उपलक्ष में की गई जिसमें आनंदम सहायक दमयंती कोरी , जयश्री कोरी , अनुज जैन , आलोक भैया , अनिल साहू , विशाल ठाकुर , राहुल राजपूत , प्रतिपाल राजपूत शामिल हुए आज करेली जनपद पंचायत मे निस्वार्थ भाव से सभी को सहयोग प्रदान करने के लिए सभी उपस्थित अधिकारीयों ने सपथ ली आनंद विभाग से श्रीमती यमुना विहार श्रीमती मुक्ति राय धर्मेंद्र चंदेल आनंदक शशिकांत जी सत्यम नेमा अमित नामदेव शुभम नेमा विप्रा मोदी उपस्थित रहे