ओशो निर्वाण महोत्सव पर ओशो लीला आश्रम में तीन दिवसीय ध्यान शिविर
ओशो निर्वाण महोत्सव पर ओशो लीला आश्रम में तीन दिवसीय ध्यान शिविर

गाडरवारा। विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक ओशो का निर्वाण महोत्सव ओशो लीला आश्रम में धूमधाम से मनाया जायेगा जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई है आचार्य रजनीश ओशो ने कहा है कि जैसे जन्मोत्सव मनाया जाता है वैसे ही मृत्यु को भी महोत्सव के रूप में मनाना चाहिए। इसी बात को साक्षी रखकर ओशो लीला आश्रम में 19 जनवरी को ओशो निर्वाण उत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन आनंदमय तरीके से किया जायेगा
यह तीन दिवसीय ध्यान शिविर 17 जनवरी की शाम को व्हाइट रौब के साथ शुरू होगा और 20 जनवरी को समापन होगा।
इस ध्यान शिविर में ओशो द्वारा बताई गई ध्यान विधियों का प्रयोग किया जायेगा , इस ध्यान शिविर में स्थानीय ओशो सन्यासियों के अलावा अन्य शहरों से आये ओशो सन्यासी हिस्सा लेंगे।इस शिविर का संचालन स्वामी ध्यान आकाश एवं मां प्रेम गंगा द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।