हाईवे पर खड़े कंटेनर से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
हाईवे पर खड़े कंटेनर से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

रिपोर्टर सुनील राठौर भौंरा
भौरा। शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दांडीवाड़ा नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात्रि 9 बजे के लगभग एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक खराब खड़े कंटेनर से बाइक की जोरदार टक्कर होने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
इटारसी में काम करता था मृतक अमित
मृतक अमित भलावी (21) पिता गिरधारी भलावी इटारसी में काम करता था। एक दिन पहले ही वह अपनी भतीजी के जन्मदिन में शामिल होने के लिए गांव ढोढरामोहार भौरा आया था। मंगलवार को वह अपने दोस्तों अरुण धुर्वे (21) पिता गोविंद धुर्वे और गोपी उईके के साथ इटारसी बाजार से जन्मदिन के लिए सामान खरीदने गया था। लौटते समय तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए ग्राम दांडीवाड़ा के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर से उनकी पल्सर बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमित और अरुण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोपी उईके गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसे भी पढ़े-मंडप में दूल्हा गिरा बेहोश, दुल्हन ने तोड़ी शादी
भौरा पुलिस चौकी प्रभारी नीरज खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में मृतक अमित भलावी और अरुण धुर्वे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोपी उईके गंभीर रूप से घायल है। कंटेनर बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क किनारे खड़ा था, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर कंटेनर चालक पर केस दर्ज किया गया।
दुर्घटना में घर के इकलौते सदस्य
यह हादसा इन परिवारों के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गया। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपने-अपने परिवारों के इकलौते सदस्य थे। अमित और अरुण के परिवारों में उनकी मौत से गहरा मातम छा गया है। अमित की भतीजी का जन्मदिन का जश्न शोक में बदल गया, और परिवार का हर सदस्य रो-रोकर बेसुध है।