मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में 103 आवेदन, 84 का मौके पर हुआ निराकरण
मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में 103 आवेदन, 84 का मौके पर हुआ निराकरण

रिपोर्टर सुनील राठौर भौंरा
भौरा। ग्राम पंचायत परिसर स्थित विजय मंगल भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, और महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं और योजनाओं से संबंधित कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए।
प्राप्त आवेदनों में राजस्व विभाग के 33, स्वास्थ्य विभाग के 03, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 39, महिला एवं बाल विकास विभाग के 06, श्रम विभाग के 09, खाद्य विभाग के 11, और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 02 आवेदन शामिल रहे। इन आवेदनों में से 84 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
शिविर में जनपद सदस्य सुधीर नायक, सरपंच मीरा धुर्वे, उपसरपंच महेंद्र सिरोठिया, उत्तम वर्मा, नरेंद्र राठौर, राजू साहू, संस्कार मालवीय, और ग्राम पंचायत के पंचगण उपस्थित रहे।