यूको बैंक के 83वे स्थापना दिवस पर हुआ रक्तदान का आयोजन
यूको बैंक के 83वे स्थापना दिवस पर हुआ रक्तदान का आयोजन
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरःनगर में यूको बेंक में स्थापना दिवस 6 जनवरी को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। यूको बैंक के 83 वे स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर में बैंक के साथीयों व नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अल्प सूचना पर 23 लोगों ने यूनिट ब्लड डोनेशन किया जो किसी कैंप में बहुत अच्छा कलेक्शन था
इस मौके पर बैंक द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को यूको बैंक द्वारा 7 पंखे भेंट किए गए। सभी गणमान्य नागरिकों व ग्राहकों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं फूल माला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यूको बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सचिन साहू ,सहायक शाखा प्रबंधक दीपक सिलावट, सौरभ जैन, शेफाली जैन, कैशियर निशि जायसवाल तथा राजेंद्र मिर्धा व बैंक बीसी संतोष वर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सालीचौका के सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा ने की। साथ ही गणमान्य नागरिकों में रामनारायण बड़कुर नर्मदा प्रसाद राय बिरेन्द्र चौकसे अमरीश राय पराग तिवारी राजीव राय शिवकुमार चौकसे कुलदीप राय नवल किशोर राय संत जायसवाल गजराज सिंह रुहेला अवधेश चौकसे (पत्रकार) मंयक तिवारी, शुभांक चौकसे,अनिकेत वर्मा, बीएमओ अनिल पटेल की उपस्थिति में रक्तदान के लिए नरसिंहपुर से आई टीम में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष पटेल सीनियर लैब टेक्नीशियन आर नवकार लैब अटेंडेंट विष्णु वाल्मीकि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
इसे भी पढ़े-60 साल के बुड्ढे ने 10 साल की मासूम लड़की से गन्ने के खेत मे किया दुष्कर्म
इस अवसर पर कुलदीप राय श्रीराम गुप्ता ,रजनीश राय,जय प्रकाश वर्मा धर्मेंद्र पटेल, राहुल मेहरा गुलाब, गनेश, पवन वर्मा, संतोष, विकास,आदि बैंक के बीसी मौजूद थे।