नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2025: प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 18 जनवरी को परीक्षार्थी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र कर सकते है डाउनलोड

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी नर्मदापुरम
नर्मदापुरम: जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेडा जिला नर्मदापुरम के प्राचार्य श्री वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 18 जनवरी 2025 शनिवार को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 तक होना है। परीक्षा हेतु जिले के समस्त 7 विकासखंड के कुल 16 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है, जिसमें जिले के कुल 5021 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
प्राचार्य, श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षार्थी वेबसाइट www.nvshq.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में यदि कोई समस्या होती है, तो जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा से सम्पर्क कर सकते है। परीक्षार्थी को प्रवेश परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड अथवा वैध पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर समय से पहले पंहुचना होगा।