विश्व एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विश्व एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नरसिंहपुर। दिनांक 5 दिसंबर 2024 को शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “सही रास्ता अपनाएं: मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” पर आधारित थी।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक रजनी विश्वकर्मा, एम एंड ई अधिकारी गणेश लोधी, ओआरडब्ल्यू रूपराम मेहरा, अनीता रजक और पियर सदस्यों की उपस्थिति रही। नुक्कड़ नाटक के जरिए यह संदेश दिया गया कि एचआईवी एक वायरस से होने वाली बीमारी है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है। नाटक ने एचआईवी के प्रसार के कारणों, रोकथाम और इससे जुड़े सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आईईसी सामग्री वितरित की गई और एचआईवी से बचाव व इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना और समुदाय को इस विषय पर संवेदनशील बनाना था।
प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी विश्वकर्मा ने बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम न केवल सही जानकारी प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में इस बीमारी से जुड़ी मानसिकता को बदलने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और जागरूकता संदेश को सराहा।