विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न, 47 यूनिट रक्त का हुआ दान, स्व. श्री सिद्धार्थ जैन एवं स्व. प्रेमनारायण सोनी की स्मृति में हुआ आयोजन

गाडरवारा। स्व. श्री सिद्धार्थ जैन (थाला वाले) एवं स्व. प्रेमनारायण सोनी (अम्बा जी ज्वेलर्स) की स्मृति में मित्र मंडल परिवार के द्वारा साईं श्रद्धा सेवा समिति के सहयोग से स्थानीय बड़ा सराफा बाजार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री रामलला के तेलचित्र की पूजा अर्चना कर दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें पारिवारिक मित्र मंडल के पुरुषों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। इस शिविर में 47 यूनिट रक्त का दान किया गया।
जिसमें शैलेंद्र जैन,डॉ संजय मोदी,बसंत सोनी,अरुण बड़कुर,आशीष राय,सौरभ जैन थाला वाले,दीपक सोनी,आलोक जैन,धनश्याम शोभवानी,शरद सोनी,मनीष सोनी,भगवान दास,जतिन जैन,अभिषेक जैन,महक सोनी,ऋषिराज जैन,निलेश सोनी,शशांक विश्नोई,नेहा सोनी,मनीष यादव,विश्वगुरु पांडे,राहुल नीखरा,अभिषेक सोनी,शिखा जैन,गौरव दुबे,मयंक जैन,अंकिता जैन,राहुल मालपानी,सुरेश सिंह कौरव,दिनेश कहार,राहुल अग्रवाल,सौरभ जैन,जैकी जैन,अमित केवट,सागर जैन,ब्रजेश सोनी,सपना जैन,राहुल सोनी,मनीष सोनी,संजय सोनी,जितेन्द्र नौरिया,दीपक कोरी,निखिल विश्वकर्मा,अर्पित बड़ोनिया,दीप जैन,मनीष श्रीवास इत्यादि ने रक्तदान किया।
पूरे आयोजन में जिला ब्लड बैंक प्रभारी लेब टेक्नीशियन आर के नवाकर,डॉ मुदित बोहरे,विष्णु बाल्मीकि,शाहरुख खान का विशेष सहयोग रहा।