विपणन संघ के भंडारण केन्द्रो में पर्याप्त रासायनिक खाद उपलब्ध
विपणन संघ के भंडारण केन्द्रो में पर्याप्त रासायनिक खाद उपलब्ध
रिपोर्टर कुलदीप पचौरी पिपरिया
विपणन संघ के भंडारण केन्द्रो में पर्याप्त रासायनिक खाद उपलब्ध
विपणन संघ के भंडारण केन्द्रो में पर्याप्त रासायनिक खाद उपलब्ध
नर्मदापुरम जिला अंतर्गत विपणन संघ के 6 डबललॉक केन्द्रो पर दिनांक 24 अगस्त 2024 को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। कृषक भाइयों से अपील है, कि आवश्यकता अनुसार विपणन संघ के गोदाम से नगद पर खाद प्राप्त कर सकते है। जिससे कृषको को समय पर रासायनिक खाद उपलब्ध हो सके।
गोदामो में वर्तमान में भंडारित खाद बचत स्कंध की स्थिति इस प्रकार है- डबललॉक केन्द्र नर्मदापुरम यूरिया 120, डीएपी कम्पलेक्स 101, इटारसी केन्द्र यूरिया 148 डीएपी+कम्पलेक्स 259, सेमरीहरचंद यूरिया 810, डीएपी कम्पलेक्स 264, बावई यूरिया 471 डीएपी कम्पलेक्स 366, पिपरिया यूरिया 568 डीएपी कम्पलेक्स 201, बानापुरा यूरिया 281 डीएपी कम्पलेक्स 356 इस प्रकार जिले में कुल यूरिया 2398 मेंटन एवं डीएपी कम्पलेक्स 1547 मेटन, रारायनिक खाद उपलब्ध है। जिले में निरंतर पर्याप्त मात्रा में उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है। अगामी रैक पिपरिया पांइट पर एच.यू.आर.एल. कम्पनी की भी रेक लगने वाली है, जिससे जिले के पिपरिया एवं सेमरीहरचंद्र डबललॉक केन्द्र को अतिरिक्त उर्वरक मिल सकेगा।
उपरोक्तानुसार सभी 6 डबललॉक केन्द्रो से कृषक बंधु मूल ऋण पुस्तिका दिखाकर एवं आधार कार्ड की प्रति प्रस्तुत कर नगद खाद प्राप्त कर सकते है। इन सभी केन्द्रो पर कृषको की सुविधा एवं समय की बचत हेतु ऑनलाईन भुगतान हेतु स्वाइप मशीन एवं क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर सकते है।