गाडरवारा में स्मैक बेचते और सेवन करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 6.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त
गाडरवारा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक 6.93 ग्राम का विक्रय एवं सेवन करते 03 आरोपी गिरफ्तार किए

गाडरवारा । जिले मे जुआ,सट्टा अवैध मादक पदार्थ के व्यापार अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने,गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड़ एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में जिले में ऑपरेशन प्रहार चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर संदीप भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में दिनांक 14/04/2025 को गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा राजेन्द्र बाबू वार्ड इमलिया गाडरवारा से संदेह के आधार पर आरोपी प्रदुम्न पिता प्रीतम कौरव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कठौतिया थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 06.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 60 हजार रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया । जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा उक्त स्मैक कुछ दिन पूर्व अपने अन्य साथी से लाना बताया । आरोपी प्रदुम्न कौरव को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्र.471/25 धारा 8,21(b),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इसी तारतम्य में पुलिस टीमों द्वारा ग्राम बोहानी में अलग-अलग स्थानों से अवैध मादक पदार्थ का स्मैक का सेवन करने वाले 02 स्मैकचियों को पकड़ा गया ।
जिनके नाम क्रमशः-
1. मनोज पिता सुदामा प्रसाद कौरव उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बरांझ चौकी सिहोरा
2. सुरेन्द्र पिता हरि गोविन्द चौबे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मनकवारा
थाना गाडरवारा पुलिस के द्वारा उक्त सभी आरोपीगण के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्र.471/25, 472/25 एवं 473/25 धारा 8,21,27,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
एन.डी.पी.एस. एक्ट की तहत कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के साथ चौकी प्रभारी सिहोरा अभयराज सिंह ठाकुर,सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल,रामगोपाल सिंह राजपूत,आरक्षक दिनेश पटैल,कृष्णमुरारी,ऐश्वर्य वेंकट,विवेक,रामसिंह,नेहा पटैल की सराहनीय भूमिका रही ।