जनशिक्षा केंद्र पर आरटीई सत्यापन कार्य जारी

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा नरसिंहपुर, शासन की योजनांतर्गत विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देशन में निजि विद्यालयों में नर्सरी की कक्षाओं में निशुल्क प्रवेश पाने के लिए RTE सत्यापन का कार्य जन शिक्षा केन्द्र पीएम श्री शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में जारी हैं। उक्त कार्य विभाग द्वारा सत्यापन अधिकारियों की टीम संकुल स्तर पर बनाकर किया जा रहा हैं। प्रवेश पाने के लिए आवेदन आनलाइन भरकर सत्यापन के लिए जनशिक्षा पर सत्यापन कार्य करवाया जाता है। सत्यापन में मुख्यतः गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहें परिवारों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों द्वारा लगाए गए प्रमाण पत्रों की ओरिजनल प्रमाण पत्रों से मिलान कर किया जाता हैं। उक्त कार्य में संलग्न सत्यापन अधिकारी बनवारी लाल नागवंशी,अपसार खान, राजेन्द्र गुप्ता , सचिन लहरिया एवं संजय अवस्थी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं।