खेलमध्य प्रदेशराज्य

ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025 में प्रतीक, बालकृष्ण , नीतिन सोनी , के चमकदार खेल से दर्शक हुए रोमांचित

स्ट्राइर्क्स, टाइटन्स, वारियर्स टीमें जीतीं

जबलपुर । एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत “ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025” के तीसरे दिन आज,प्रतीक , बालकृष्ण एवं नीतिन सोनी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

के चमकीले प्रदर्शन ने जहाँ अपनी अपनी टीमों को जीत दिलाई वहीं दर्शकों को भी अपनी चमत्कृत बल्लेबाजी से रोमांचित कर दिया। आज का दिन पूरी तरह बल्लेबाजों का रहा।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन के पहले मैच में टाइटन्स ने जायंट्स को 06 विकेट से हराया। जायंट्स टीम ने लोकेश के 14 रन की मदद से निर्धारित ओवरों में 59 रन बनाये। जबाव में नीतिन सोनी के धुंआधार 30 रन की बदौलत टाइटन्स ने 04 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

दूसरे मैच में बालकृष्ण की दमदार प्रदर्शन से
स्ट्राइर्क्स ने राइडर्स को 07 विकेट से हराया। राइडर्स टीम ने अमीन के 33 रन की मदद से निर्धारित ओवरों में 75 रन बनाये। जबाव में बालकृष्ण के धुंआधार 40 रन की बदौलत स्ट्राइर्क्स ने 03 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
अन्य मुकाबले में वारियर्स ने सुपर किंग्स पर 57 रन की दमदार विजय हासिल की।
प्रतीक के तेज तर्रार बनाये 45 रन की बदौलत वारियर्स ने 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 132 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। आशीष ने 28 रन का योगदान दिया। जवाब में सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट पर 75 रन ही बना सकी। मुकेश ने 27 और अजय ने 16 रन बनाकर हार बचाने का असफल प्रयास किया। मिथिलेश ने तीन और प्रतीक ने दो विकेट हासिल किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!