मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर
सोहागपुर: मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में दिनांक 16 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत रानीगोहान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्यों के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को पाॅस्को अधिनियम, गुडटच-बेडटच, मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को आने वाले समय में उज्जवल भविष्य एवं अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहने एवं साइबर क्राइम इंटरनेट वरदान के साथ-साथ अभिश्राप भी है के बारे में जानकारी प्रदाय की । आयोजन में शामिल श्री सुरेश कुमार चौबे जिला न्यायाधीश सोहागपुर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री शेर खान अधिवक्ता, श्री अभिलाष सिंह चंदेल, श्री शंकर लाल मालवीय, अन्य अधिवक्तागण, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी जी.एस ठाकुर, कैलाश पालीवाल, एवं समिति के पदाधिकारीगण एवं ग्राम के आमजन उपस्थित रहे।