प्रेम विवाह की जिद पर पिता और भाई ने युवती को गोलियों से भूना, पुलिस के सामने हत्या
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बाप ने खुद अपनी उस बेटी को गोली मार दी जिसे वह चार दिन बाद दुल्हन बनाकर डोली में विदा करना चाहता था। वजह यह है कि बेटी दूल्हा पिता की नहीं बल्कि अपनी पसंद का चाहती थी।

ग्वालियर। ग्वालियर के पिंटो पार्क इलाके में एक युवती को उसके प्रेम विवाह की जिद की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। युवती, तनु गुर्जर (22), ने आगरा निवासी अपने प्रेमी भीकम मावई से शादी करने की इच्छा जताई थी। लेकिन परिवार ने उसकी यह बात मानने से इनकार कर दिया। मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में ही तनु के पिता और चचेरे भाई ने तमंचे से चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।
वीडियो में बताई थी जान को खतरे की बात
तनु ने घटना से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो में उसने कहा था, “अगर मेरी जान जाती है, तो इसके जिम्मेदार मेरे घर वाले होंगे।” उसने यह भी बताया था कि परिवार उसे रोज मारता-पीटता है और किसी और से शादी करने के लिए दबाव बना रहा है।
वीडियो देखें यहाँ क्लिक करे
पुलिस के सामने मारी गई गोली
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मंगलवार को तनु के घर सुलह कराने पहुंची। पुलिस के सामने तनु के पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई राहुल गुर्जर ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों ने सीएसपी नागेंद्र सिंह पर भी तमंचा तान दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
18 जनवरी को तय थी शादी
तनु के परिवार ने उसकी शादी भिंड के रहने वाले वायुसेना के सार्जेंट से तय कर दी थी। 18 जनवरी को बारात आने वाली थी। लेकिन तनु अपने प्रेमी भीकम मावई से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी, जिसे परिवार ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
कड़ी कार्रवाई की मांग
इस हृदय विदारक घटना ने समाज में महिलाओं की स्वतंत्रता और उनके अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला संगठनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है
न्याय की गुहार
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि महिलाओं के फैसलों को परिवार और समाज में अभी भी स्वीकार करने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।