क्राइमगाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
घर के सामने रखी मोटरसाइकिल हुई चोरी
घर के सामने रखी मोटरसाइकिल हुई चोरी

गाडरवारा l बीते मंगलवार को रात्रि 7 से 8 बजे के बीच चावड़ी वार्ड निवासी राजेन्द्र मालपानी (गुड्डा ) की मोटर साइकिल स्प्लेंडर mp 20 R5788 घर के सामने से चोरी हो गई है । गुड्डा मालपानी घर के सामने बिना लॉक किये गाड़ी खड़ी कर चले गए थे जब वह बाहर आये तो देखा उनकी मोटर साइकल वहा पर नही है । आसपास खोजबीन करने के बाद जब गाड़ी नही मिली तब राजेन्द्र मालपानी गुड्डा ने वाहन चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करा दी है ।
WhatsApp Group
Join Now