सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अधिकारी- कर्मचारियों ने स्वेच्छिक दान राशि दी
नरसिहंपुर : देश की रक्षा एवं सुरक्षा के दौरान शहीद सैनिकों को स्मरण करने व उनके आश्रितों के प्रति सम्मान प्रकट करने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सशस्त्र सेना झंडा दिवस शुक्रवार 6 दिसम्बर को मनाया गया। विदित है कि शनिवार 7 दिसम्बर को अवकाश होने के कारण जिला प्रशासन एवं पूर्व सैनिकों की सहमति से शुक्रवार 6 दिसम्बर को सशस्त्र झंडा दिवस मनाया गया। सशस्त्र झंडा दिवस पर स्वेच्छिक दान राशि भी संग्रहीत की गई। संग्रहीत की गई राशि से शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री आरएस टेकाम, श्री प्रदीप कुमार तेलंग, श्री शंकर कुमार, श्री अमित कुमार, एनसीसी केडेट्स एवं पूर्व सैनिक और अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।