6वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया बाबा खाटू नरेश ने किया नगर भ्रमण
6वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया बाबा खाटू नरेश ने किया नगर भ्रमण

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप । औद्योगिक शहर में सुबह 12 बजे से निशान की पूजन अर्चना कर निशान यात्रा 1,30 बजे से प्रारंभ हुई जिसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संजय अग्रवाल ने बताया कि मनीष इंडस्ट्रीज वीएसएनएल ऑफिस के पास से प्रारंभ होकर खेड़ापति माता मंदिर मंगल बाजार शनिवार बाजार स्टेशन रोड सतलापुर चौराहा होते हुए श्री श्याम मंदिर सतलापुर पहुची
श्याम प्रेमियों ने बाबा की यात्रा में ढोल धमाकों के साथ निशान यात्रा में नगर के वरिष्ठ माताएं बहने युवा शक्ति शामिल हुई जिसमें नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र अग्रवाल सुधीर भार्गव अमित अग्रवाल ज्ञान सिंह चौहान विनय अग्रवाल कमल अग्रवाल सहित नगर के गण नागरिक श्याम प्रेमी मौजूद निशान यात्रा समलित हुए।
18 जनवरी प्रातः 4 बजे दुग्धअभिषेक श्री श्याम सरकार के अद्भुत श्रृंगार दर्शन 56 भोग 2 बजे शनिवार 18 जनवरी को अर्जी मेरे श्याम से वं श्याम नाम अमृत वर्षा इस पवन महोत्सव में अमृत बरसाने आ रही है भजन गायिका स्वाति किशोरी भोपाल एवं शिल्पी कौशिक मुरादाबाद चैतन्य जयपुर बाबा के भजनों से अमृत वर्षा से शाम 7 से बाबा श्याम की मर्जी तक स्थान श्री श्याम मंदिर इंडस रियलिटी सतलापुर आयोजक श्याम मित्र मंडल मंडीदीप द्वारा कराया जाएगा ।