श्रीमद् भागवत सप्ताह में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
कथा पंडाल में हो रही धर्म की अमृत वर्षा
गाडरवारा । ग्राम कोठिया लिलवानी खिरका मोहल्ला में धर्म की अमृत वर्षा हो रही है श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 23 अगस्त से 29 अगस्त तक चल रहे भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजन में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजन में पंडित श्री राधानन्दन अनिरुद्ध जी महाराज श्री वृंदावन धाम ने कथा प्रवचन में कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में विस्तार से बताते हुए भक्त प्रहलाद जी के चरित्र पर वर्णन किया ।
कथा श्रवण कर रहे सभी भक्तों से कहा कि अपने बच्चों को कथा अवश्य सुनाएं जिस प्रकार प्रहलाद जी की मां ने नारद जी के द्वारा भगवान की कथा को श्रवण किया उसी प्रकार से सभी मां-बाप को चाहिए अपने बच्चों को कथा में लाएं और कथा सुनाएं क्योंकि हमारे आज की जो पीढ़ी है वही जब सनातन धर्म से जुड़ेगी तो सही और गलत का मतलब समझ पाएगी क्योंकि अगर बच्चे गलत मार्ग पे निकल जाते हैं तो वही बड़े होकर डाकू चोर लुटेरे और दुष्ट कर्म करने वाले बनते हैं अगर सत्संग बचपन से मिले तो वह समझेंगे कि हमें अपने से बड़े का सम्मान करना चाहिए और जो माताएं बहने हैं उनकी इज्जत करनी चाहिए और माता-पिता के चरण छूने चाहिए और महाराज श्री ने बताया कि भगवान केवल मनुष्य पर ही नहीं बल्कि पशुओं पर भी कृपा करते हैं जब गजेंद्र ने भगवान को बुलाया तब भगवान ने आकर ग्रह से उसकी रक्षा करी और उसको अपने दर्शन देकर अपने धाम में भेजा भगवान की कृपा से हम सभी भवसागर से पर अवश्य हो सकते हैं इसी के साथ में राम जी के वंशों का वर्णन एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया गया । पूज्य गुरुदेव डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी के सानिध्य में कथा प्रवचन का आयोजन चल रहा है कथा पंडाल धर्मप्रेमी जनता से खचाखच भरा रहता है भक्ति भाव के साथ भक्त कथा का श्रवण कर रहे हैं । भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर कथा पंडाल को आकर्षक तरीके से सजाया गया था । आयोजन समिति के मनीष राठोर, अमर सिंह राठोर ने क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चल रहे आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।