मंत्री श्री पटेल ने उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ के 26 मई को नरसिंहपुर प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का लिया जायजा

नरसिहंपुर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल शुक्रवार को नरसिंहपुर कृषि उपज मंडी के पीछे आयोजित होने वाले कृषि उद्योग समागम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के 26 मई को प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड स्थल, पौधरोपण स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन रूम, मंच, इन्वेस्टर्स मीट, बैठक व्यवस्था आदि का मुआयना किया। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। विदित है कि 26 मई को उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में होने जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि एशिया महाद्वीप की सबसे ज्यादा उपजाऊ जमीन नरसिंहपुर जिले में है और यहां खेती भी अच्छी होती है। उन्होंने कहा कि हमारा अगला कदम प्रोसेसिंग की तरफ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीन दिवसीय 26 मई से 28 मई तक कृषि उद्योग समागम मेले के आयोजन के लिए नरसिंहपुर जिले को चुना, मैं उनका आभारी हूं। इस मेले में किसान भाईयों को उन्नत खेती करने के तरीके, नई तकनीक एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा। इन तीन दिवसों में इन्वेस्टर्स और जो अतिथि होंगे और आपस में बातचीत करेंगे और जो नतीजे में पहुंचते है, वह हमारे लिए बड़ी बात होगी। सौभाग्य की बात है कि इसमें उप राष्ट्रपति जी आ रहे हैं। सभी व्यवस्थायें पुख्ता की जा रही है।
इस अवसर पर विधायक श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, श्री रामसनेही पाठक, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।