सेमरी हरचंद में किसानों के साथ धोखाधड़ी: व्यापारी ने तोल में की हेराफेरी, एसडीएम ने की कार्रवाई

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सेमरी हरचंद (नर्मदापुरम), 11 अप्रैल 2025 |
सेमरी हरचंद मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी ने तोल मशीन में हेरफेर कर किसानों को कम वजन का भुगतान कर दिया। जानकारी के अनुसार, प्रति कुंटल 8 किलो और प्रति कट्ठी 4 किलो का अतिरिक्त वजन तोल कर किसानों से छल किया गया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब कुछ किसानों को संदेह हुआ और उन्होंने अधिकारियों को शिकायत दी। शिकायत पर एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कांटा मशीन को जब्त कर लिया। व्यापारी ने इस हेरफेर को “टेक्निकल फॉल्ट” बताने की कोशिश की, लेकिन जांच में यह सफाई नाकाफी साबित हुई।
किसानों ने जताया गहरा आक्रोश
किसानों का कहना है कि वे दिन-रात मेहनत कर अनाज उपजाते हैं और जब फसल बेचने की बारी आती है, तब इस तरह की धोखाधड़ी उनके साथ की जाती है। इससे उनका आर्थिक नुकसान तो होता ही है, साथ ही उनका भरोसा भी मंडी प्रणाली से उठने लगता है।
किसान नेता पुष्पराज पटेल का बयान
किसान नेता पुष्पराज पटेल ने इस प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए कहा:
“यह किसानों के साथ सीधा अन्याय है। अब समय आ गया है कि किसान खुद जागरूक बनें और हर तौल की निगरानी रखें। प्रशासन को भी ऐसे मामलों में कड़ा एक्शन लेना चाहिए ताकि अन्य व्यापारियों को सबक मिले।”
प्रशासन की सख्त कार्यवाही
एसडीएम ने कांटे को तत्काल सील कर आगे की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने पर व्यापारी पर विधानानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मंडी में अन्य कांटों की भी जांच की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।