छात्रों ने दिया कुलपति के नाम ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी गाडरवारा शासकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय
छात्रों ने दिया कुलपति के नाम ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी गाडरवारा शासकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय

गाडरवारा। बी.ए. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम अविश्वसनीय घोषित हुऐ हैं, अमित गुर्जर छात्र नेता गाडरवारा के द्वारा जानकारी दी गई ,परीक्षा केंद्र में उपस्थिति मेजर हिंदी में 497 एवं मेजर पॉलिटिकल में 217 एवं अन्य विषयों में टोटल 926 विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में परीक्षा दी , परिणाम घोषित होने पर मेजर हिंदी में 497 में से लगभग 200 विद्यार्थियों को एवं मेजर पॉलिटिकल में 217 में से लगभग 60+ विद्यार्थियों को थ्योरी में 0 अंक या 2,3 अंक प्रिंट है (सी.आर.
जी.आर. प्वाइंट) में 0 अंक दे कर अनुत्रीण कर दिया गया है, l इस विषय में छात्र नेता अमित गुर्जर ने कुलपति विश्वविद्यालय जबलपुर के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को 250+छात्र छात्राओं के साथ ज्ञापन सौंपा,साथ ही चेतावानी दी की विश्वविद्यालय से पूर्व में भी एसी अनिमियताएं सामने आई है परिणाम में सुधार नहीं हुआ तो छात्र शक्ति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।