नरसिंहपुर से बनखेड़ी पत्रकार हित में पद यात्रा कर रहे पत्रकारों का सालीचौका में किया भव्य स्वागत

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर गत दिवस संयुक्त पत्रकार मोर्चा नरसिंहपुर के तत्वाधान में निकाली पत्रकार संघर्ष पैदलयात्रा का सालीचौका पोडार तिराहा शिव मंदिर में यात्रा गाजे बाजे से किया गया स्वागत नगर सालीचौका प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव राय ने यात्रा में आ रहे सभी पत्रकार साथियों का फूल माला पहन कर स्वागत किया और नगर के सभी पत्रकारों में अवधेश चौकसे, जितेंद्र कठर, संजय साहू उमेश पाली आईसना पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश लोधी वीरेश राय, विमलेश श्रीवास, एवं नगर सालीचौका के नागरिक देवकरण वर्मा शिवकुमार वर्मा ,डॉक्टर पुरषोत्तम वर्मा बृजमोहन साहू मनोज वर्मा यश वर्मा लीलाधर पटेल आदि लोग ने यात्रा कर रहे पत्रकारो को फूल-मालाएं पहनाकर तिलक लगाकर डोल बाजे के साथ जगह यात्रा का स्वागत किया गया।इस पदयात्रा में पत्रकार मनजीत छाबड़ा का नर्मदापुरम सांसद दर्शनसिंह की वादा खिलाफी के विरोध में छलका दर्द, आक्रोशित होकर फूटा गुस्सा, समस्त पत्रकारों के हक के लिए कर रहे पैदल पदयात्रा के दौरान जमकर गरजे मनजीत छाबड़ा.. एवं अन्य साथियों ने मनजीत छाबड़ा को यात्रा के दौरान पहुंचकर फूलमाला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित कर यात्रा का समर्थन किया !