गाडरवारा के अक्षय शर्मा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में पहला स्थान किया हासिल, मिले 2 लाख रुपये का पुरस्कार

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। गाडरवारा निवासी और आईआईएम शिलांग में एमबीए के छात्र अक्षय शर्मा ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता” में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 45,000 छात्र-छात्राओं, जिनमें आईआईटी एवं आईआईएम के विद्यार्थी शामिल थे, ने भाग लिया।
कई चरणों की इस कड़ी प्रतियोगिता के बाद अक्षय शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर न सिर्फ गाडरवारा बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया। उन्हें 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दी शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर गाडरवारा स्थित सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अक्षय शर्मा को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंत्री जी ने कहा कि अक्षय जैसे युवाओं की सफलता समाज और क्षेत्र के लिए प्रेरणास्पद है।
इस अवसर पर अक्षय के पिता जयमोहन शर्मा, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, नागेंद्र त्रिपाठी, आलोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।