
गाडरवारा l विगत दिवस जय श्री बागेश्वर धाम के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ग्राम झाझनखेड़ा से निकाली गई 21 दिसंबर से प्रारंभ पदयात्रा गाडरवारा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुई नगर में जगह-जगह पद यात्रियों का स्वागत किया गया ।
बजरंग वली की प्रतिमा एवं बागेश्वर धाम के फ्लेक्स से सजा हुआ चार पहिया वाहन पद यात्रियों के आगे आगे चल रहा है । पदयात्रा में शामिल धर्म प्रेमी हाथों में धर्म ध्वज लेकर जय कारे लगाते हुए चल रहे थे पदयात्रा में महिलाएं भी शामिल है । वाहन पर लगे फ्लेक्स पर लिखा हुआ है सनातन के एक नए युग का शुभारंभ बागेश्वर धाम सरकार के साथ, मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है और सनातन धर्म सब को स्वीकार करता है चाहे वह किसी पंथ मजहब का क्यों न हो अंततोगत्व वह सनातनी है । धर्म प्रेमीजन श्रद्धा भाव के साथ भक्ति में लीन होकर सनातन हिन्दु एकता यात्रा में पैदल चलकर जय श्री बागेश्वर धाम पहुंचेंगे ।