लव मैरिज के 14 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी संग रच दी पति की हत्या, चौंकाने वाला खुलासा

औरैया, यूपी: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने शादी के महज 14 दिन बाद ही अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। इस वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।
लव मैरिज के बाद भी क्यों किया कत्ल?
मृतक दिलीप यादव और उसकी पत्नी प्रगति यादव की लव मैरिज हुई थी। दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे, इसलिए परिवार ने उनकी शादी करवा दी थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद प्रगति का असली चेहरा सामने आ गया। उसने अपने पुराने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची।
हत्या की खौफनाक साजिश
5 मार्च को शादी के बाद, 19 मार्च को दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका शव खेत में फेंक दिया गया। जांच में सामने आया कि प्रगति ने ही अपने पति की लोकेशन अनुराग को दी थी। यही नहीं, शादी में मिले उपहार और नकद राशि में से 1 लाख रुपये भी उसने दिलीप की हत्या करवाने के लिए खर्च कर दिए।
परिवार कर रहा फांसी की मांग
मृतक दिलीप के भाई और पिता ने आरोपी प्रगति यादव और उसके प्रेमी अनुराग समेत सभी दोषियों के लिए फांसी की मांग की है। प्रगति के मायके वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रेम-प्रसंग या संपत्ति का लालच?
इस हत्याकांड को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह केवल प्रेम-प्रसंग का मामला था या फिर इसके पीछे संपत्ति का कोई खेल था? पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल, आरोपी प्रगति यादव और अनुराग यादव पुलिस की गिरफ्त में हैं और कानून अपना काम कर रहा है।