कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत हुआ ग्राम बसुरिया हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यशाला का आयोजन
कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत हुआ ग्राम बसुरिया हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुरः शुक्रवार को कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बसुरिया में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें १२ वी के छात्र छात्राओं से शासकीय नवीन महाविद्यालय सालीचौका में प्रवेश लेने का निवेदन किया गया साथ ही छात्राओं को कैरीअर गाइडेंस भी किया गया एवं सालीचौका कॉलेज में तीनो संकाय की जानकारी प्रदान की गई । इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि वह 12 वी के बाद सलीचौका कॉलेज में ही पढ़ाई करेंगे ।
इसे भी पढ़े-विश्व हिंदी दिवस: हिंदी के सच्चे साधक आशुतोष राणा, जिनकी कविताएं और अभिनय करते हैं दिलों पर राज
इस अवसर पर ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक एवं भाजपा जिला मंत्री जयप्रकाश वर्मा सहित सालीचौका छेत्र के जन प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे जिसमें गजराज सिंह रुहेला अमरीश राय (पार्षद) पराग तिवारी (विधायक प्रतिनिधि) श्रीमती किरण मेहरा (पार्षद) मयंक लोधी श्रीमती आरती सकवार (पार्षद) श्रीमती सोनम गुप्ता (पार्षद) सूरज राय (पार्षद) योगेश पटेल गोलू गुप्ता उपस्थित रहे । साथ ही शासकीय महाविद्यालय सालीचौका की प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पी पटेल ने सभी संकाओं की जानकारी प्रदान की एवं सभी को प्रवेश प्रक्रिया से अवगत भी कराया गया।