प्रभारी मंत्री का भौरा आगमन: विधायक उइके ने क्षेत्रीय विकास की मांगें उठाईं
प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का भौरा आगमन, विधायक उइके ने क्षेत्रीय विकास की मांगें उठाईं

रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। मध्य प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल गुरुवार को बैतूल दौरे के दौरान भौरा नगर में रुके, जहां स्थानीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। विधायक उइके ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री से चर्चा की और कई अहम मुद्दे उनके समक्ष रखे। उन्होंने तीनों विकासखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ की कमी का जिक्र करते हुए इन पदों को शीघ्र भरने की मांग की।
इसके साथ ही, विधायक ने शाहपुर सीएम राइज स्कूल का स्थल परिवर्तन किए जाने का मामला भी उठाया, जो हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण विद्यालय निर्माण में देरी का कारण बन रहा है। उन्होंने क्षेत्र में 50 सीटर छात्रावासों की क्षमता को बढ़ाकर 100 सीटर करने, नए तालाबों के निर्माण और मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल तथा हाई स्कूलों को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नत करने की मांग भी रखी।
इसे भी पढ़े-विश्व हिंदी दिवस: हिंदी के सच्चे साधक आशुतोष राणा, जिनकी कविताएं और अभिनय करते हैं दिलों पर राज
प्रभारी मंत्री पटेल ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास उनकी प्राथमिकता है और इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों से जल्द चर्चा की जाएगी।